नई दिल्ली, अगस्त 21 -- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को रूस में बैठकर अमेरिका को खूब सुनाया है। जयशंकर ने कहा है कि भारत रूस का सबसे बड़ा तेल आयातक नहीं है और इस मुद्दे पर वे अमेरिका के तर्कों से हैरान हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नया बंगला एलॉट कर दिया गया है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ. खुद कहते हैं तेल खरीदो और फिर... रूस में बैठकर जयशंकर ने अमेरिका को खूब सुनाया विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को साफ शब्दों में कहा कि भारत रूस का सबसे बड़ा तेल आयातक नहीं है और इस मुद्दे पर अमेरिका के तर्कों से वे "हैरान" हैं। उन्होंने कहा कि पहले खुद अमेरिकियों ने ज्यादा से ज्यादा तेल खरीदने को लेकर प्रोत्साहित किया और अब खुद ही ऐसे तर्क दे रहे हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट...