लखनऊ, नवम्बर 10 -- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अगस्त में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ से चयनित 1612 युवाओं में से 27 युवा दुबई रवाना हो गए। उनकी फ्लैग ऑफ सेरेमनी सोमवार को बापू भवन सभागार में हुई। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने हरी झंडी दिखा कर इन युवाओं को रवाना किया। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को वीजा और टिकट सौंपते हुए कहा कि यूरोप और खाड़ी देशों में उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों की लगातार मांग बनी हुई है। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि गत वर्ष इजराइल भेजे गए युवाओं ने वहां उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। अब तक एक वर्ष में 25 हजार युवाओं को विदेश और एक लाख युवाओं को देश में रोजगार दिलाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रूस में पांच लाख श्रमिकों की मांग है, जिसके लिए समन्वय स्थापित किया जा...