नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- रूस ने अपनी नई परमाणु पनडुब्बी लॉन्च की है, जो पोसाइडन परमाणु ड्रोन से लैस है। इसे डूम्सडे मिसाइल भी कहा जाता है और यह तटीय देशों को खत्म करने में सक्षम है। परमाणु पनडुब्बी खाबारोवस्क को रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने सेवमाश शिपयार्ड में लॉन्च किया, जिसमें रूसी नौसेना प्रमुख एडमिरल अलेक्जेंडर मोइसेयेव और अन्य शीर्ष शिपबिल्डिंग अधिकारी उपस्थित थे। बेलौसोव ने अपने भाषण में कहा, 'आज हमारे लिए यह अहम घटना है। सेवमाश के स्टर्न से भारी परमाणु-संचालित मिसाइल क्रूजर खाबारोवस्क को लॉन्च किया जा रहा है।' सेवमाश शिपयार्ड ने पहले भारत के लिए INS विक्रमादित्य एयरक्राफ्ट कैरियर को रेट्रोफिट किया था। यह भी पढ़ें- हमारी बंदूकें गरजने को तैयार, इस्लामिक आतंकवाद पर भड़के ट्रंप; इस देश को दी धमकी रूसी रक्षा मंत्री ने जोर दिया कि...