नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- यूक्रेन में मंगलवार देर रात रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए तथा 66 अन्य घायल हो गए। ये हमले रूस द्वारा यूक्रेन के ऊर्जा और परिवहन ढांचे को बड़े पैमाने पर निशाना बनाने की चल रही मुहिम का हिस्सा थे, जिसके कारण कई इलाकों में आपातकालीन बिजली कटौती करनी पड़ी। ल्विव, खार्किव और इवानो-फ्रांकिव्स्क जैसे अन्य शहरों पर भी हमले हुए, लेकिन सबसे ज्यादा नागरिक हताहत पश्चिमी शहर टेरनोपिल में हुए। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए तुर्की में कूटनीतिक बातचीत करने वाले हैं। गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको के अनुसार, टेरनोपिल में रात के समय दो नौ मंजिला आवासीय इमारतों पर हमला किया गया। इस हमले में 66 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। यूक्...