नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- रूस ने शनिवार रात को यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से कई घातक हमले किए। इस हमले में चार लोगों की जान चली गई और कम से कम 67 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, सबसे भारी तबाही राजधानी कीव में हुई, जहां पिछले महीने हवाई हमले में 21 लोगों की मौत के बाद यह पहला बड़ा बमबारी हमला था। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख ताइमुर तकाचेंको ने रविवार को सोशल मीडिया पर हताहतों की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर के विभिन्न नागरिक इलाकों को निशाना बनाए गए हमलों में 10 अन्य लोग भी घायल हुए। मृतकों में एक 12 वर्षीय मासूम लड़की भी शामिल है। शहर के केंद्र में हुए विस्फोटों से घने काले धुएं के गुबार उठते दिखे, जो भयावह था। यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं ने दावा किया है कि रूस ने रात्रि भर में 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें छोड़ीं, जबकि उनकी हवाई रक्षा व्यव...