नई दिल्ली, जून 29 -- रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रविवार तड़के रूस ने यूक्रेन पर भीषण मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। इस हमले में यूक्रेन का एक F-16 लड़ाकू विमान नष्ट हो गया और पायलट की जान चली गई। यह जानकारी यूक्रेनी सेना ने दी है। आपको बता दें कि यह वही फाइटेर जेट है जिसे अमेरिका से पाकिस्तान ने खरीदा है। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन में करीब 500 प्रकार के हवाई हथियारों से रातभर हमला बोला। उनमें ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि पायलट ने सात हवाई लक्ष्यों को मार गिराया, लेकिन आखिरी को गिराते वक्त उसका विमान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और वह नीचे गिरने लगा। वायुसेना ने कहा, "पायलट ने सभी ऑनबोर्ड हथियारों का इस्तेमाल कर सात हवाई लक्ष्यों को गिराया। आखिरी लक्ष्...