नई दिल्ली, जून 9 -- बीते कुछ सालों में एशिया के दो बड़े देश, रूस और चीन की उभरती हुई साझेदारी ने पश्चिमी देशों में हलचल जरूर मचाई है। अब इसी दोस्ती को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस और चीन के बीच 'बिना किसी सीमा' वाली इस दोस्ती के पीछे का सच कुछ और ही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस, चीन को अपना दुश्मन मानता है और उस पर बिल्कुल भरोसा नहीं करता है। रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) की एक खुफिया यूनिट ने चीन को रूस के 'दुश्मन' के रूप में वर्गीकृत किया है। रिपोर्ट में दस्तावेज के हवाले से बताया गया है कि चीन रूस के सैन्य, और भू-राजनीतिक असेट पर जासूसी गतिविधियां लगातार बढ़ा रहा है, जिससे रूस को खतरा है। जानकारी के मुताबिक आठ पन्नों का FSB मेमो 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत म...