हेग, जून 24 -- रूस को टेंशन देने वाले संगठन, नाटो की आज बैठक है। इस बैठक में अमेरिका समेत कुल 32 देश हिस्सा लेंगे। बैठक का एक अहम पहलू संगठन में शामिल देशों के रक्षा बजट को लेकर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि संगठन के सभी सदस्य अपनी जीडीपी का 5 फीसदी रक्षा जरूरतों पर खर्च करें। ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों ने भी इसका समर्थन किया था। वहीं, कई देश ऐसा करने के पक्ष में नहीं हैं। इसको लेकर तरह नाटो संगठन के कुछ देश अमेरिका पर ही भड़के हुए हैं, जिसमें स्पेन का नाम सबसे अहम है। नाटो महासचिव का रूस को लेकर दावागौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में लंदन यात्रा के दौरान नाटो महासचिव मार्क रूटे ने दावा किया था कि रूस 2030 तक नाटो देशों पर हमला करना चाहता है। चैथम हाउस थिंक टैंक में बोलते हुए उन्होंने कहाकि गोला-बारूद के उत्पादन में...