नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Russia Record Attack in Ukraine: 24 फरवरी को रूस और यूक्रेन के बीच जंग को तीन साल पूरे हो जाएंगे। इससे पहले युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पहली रात रूस ने यूक्रेनी धरती पर हमलों का नया रिकॉर्ड बना लिया। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने एक ही हमले में 267 ड्रोन एक साथ लॉन्च किए। रूस के ये हवाई हमले यूक्रेन के कम से कम 13 शहरों में गिरे, इनमें खार्कीव, पोल्टावा, सुमी, कीव, चेर्निहिव, मिकोलेव और ओडेसा शामिल हैं। ये हमले तब हुए हैं, जब सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन में शांति को लेकर वार्ता चल रही है। हालांकि हैरानी वाली बात यह है कि इस वार्ता से यूक्रेन को दूर रखा गया। यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इगनात ने कहा कि रूस ने एक ही हमले में रिकॉर्ड संख्या में 267 ड्रोन लॉन्च किए। इनमें से करीब 138 ड्रोन...