नई दिल्ली, फरवरी 20 -- रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक बार फिर ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया गया है। बीती रात रूस ने यूक्रेन की गैस उत्पादन सुविधाओं पर हमला किया, जिससे देश के कई गैस उत्पादन केंद्रों को भारी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि रूस का मकसद यूक्रेन की गैस सप्लाई ठप करना और नागरिकों के लिए मुश्किलें खड़ी करना है।सर्दियों में बढ़ सकती है मुसीबत यूक्रेन में ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में गैस सप्लाई का बाधित होना देश के लिए एक बड़ा झटका है। गालुशचेंको ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "रूस की ये आपराधिक हरकतें हमारी ऊर्जा क्षमता को कमजोर करने और नागरिकों को ठंड में मुश्किल में डालने के लिए की जा रही हैं।" यूक्रेन की सरकार इस हमले के बाद गैस उत्पादन को सामान्य करने ...