रामगढ़, जून 21 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। राधा गोविंद विवि रामगढ़ में कुलाधिपति बीएन साह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप रूस से आए प्रोफेसर एवगनी ग्रीवा( डिप्टी ट्रेड कमीशनर ऑफ रूस), प्रोफेसर विक्टोरिया ग्रीवा ( कंसल्टेंट ऑफ़ रसिया ट्रेड कमीशन) एवं प्रोफेसर संत कुमार चौधरी ( चेयरमैन संकरा ग्रुप ऑफ इंस्टिच्यूशन इंडिया एंड यूरोप) के साथ विवि प्रशासन एवं संस्था के लोग मौजूद थे। मुख्य रूप से राधा गोविंद विवि रामगढ़ एवं रूस के दो-तीन विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक गतिविधि को गति-शक्ति देने के लिए एक -दूसरे को घनिष्ठ सहयोग करने के लिए सकारात्मक बातचीत हुई। दोनों के बीच शैक्षणिक क्रियाकलापों के तहत उच्च शिक्षा एवं शोध को बढ़ावा देने हेतु शैक्षणिक संस्था के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों का आदान-प्रदान करने हेतु वार्तालाप हुई। वार्तालाप के ...