नई दिल्ली, जुलाई 15 -- डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था कि अगर 50 दिन में रूस यूक्रेन युद्ध को रोकने को तैयार नहीं होता है तो उसपर 100 फीसदी टैरिफ ठोक दिया जाएगा। अब NATO सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट ने भारत का नाम लेकर डोनाल्ड ट्रंप की धमकी दोहराई है। उन्होंने कहा कि ब्राजील, चीन और भारत समेत अगर कोई भी देश रूस से व्यापार जारी रखता है तो उसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। ओवल हाउस में मार्क रूट के साथ बातचीत के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप ने सेकंड्री टैरिफ की बात कही थी। बाद में वाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि सेकंड्री टैरिफ का मतलब उस टैरिफ से है जो कि रूस के साथ संबंध रखने वाले देशों पर लगाया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन युद्ध रोकने के कई प्रयास कर चुके हैं। वहीं अब वह युद्ध रोकने के लिए टैरिफ को हथियार बनाना चाहते हैं। इसमें भारत को न...