वाशिंगटन डीसी, मार्च 13 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन के साथ प्रस्तावित 30 दिनों के सीजफायर समझौते को स्वीकार नहीं करता, तो अमेरिका रूस के खिलाफ कड़े वित्तीय कदम उठा सकता है, जो रूस के लिए "बहुत बुरा" और "विनाशकारी" साबित हो सकता है। यह बयान ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दिया। ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी वार्ताकार इस समय रूस के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि सीजफायर और शांति समझौते पर चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा, "हमारे लोग अभी रूस जा रहे हैं, और उम्मीद है कि हम रूस से सीजफायर हासिल कर सकें।" ट्रंप ने यह भी कहा कि वह शांति चाहते हैं और वित्तीय दंड लगाने की राह...