नई दिल्ली, मई 28 -- पूर्वी यूक्रेन के डोनबास इलाके में जंग का मंजर और भी तेज हो गया है। रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना ने डोनेत्स्क के स्टाराया निकोलायेवका नामक एक अहम बस्ती पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। मस्को का कहना है कि ये ऑपरेशन बीते 24 घंटों में अंजाम दिया गया, जिसमें करीब 1475 यूक्रेनी सैनिक मारे गए। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये बस्ती मुक्त करा ली गई है। बता दें कि डोनबास दरअसल डोनेत्स्क और लुहांस्क इलाकों को मिलाकर कहे जाने वाला नाम है, जो कि लंबे समय से युद्ध का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है।इलाके को कब्जाने के बाद क्या बोला रूस रूस का ये भी कहना है कि इस इलाके के अधिकतर निवासी जातीय रूप से रूसी मूल के हैं और उन्हीं की मदद से बने मिलिशिया ग्रुप मस्को के साथ मिलकर यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। क्...