कीव, सितम्बर 14 -- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गया है। तमाम कोशिशों के बावजूद शांति नहीं हो सकी है। दोनों देश एक-दूसरे पर हमले जारी रखे हुए हैं। हाल के महीनों में रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन हमलों को तेज कर दिया है। उसने अपनी तकनीक को बेहतर किया है और रणनीतिक लक्ष्यों तथा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अधिकतम नुकसान पहुंचाने के लिए ड्रोनों की संख्या बढ़ा दी है। इसे रोकने के लिए यूक्रेन ने एक नई रणनीति तैयार की है। यूक्रेन के आर्मी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ एंड्री ह्नातोव ने रविवार को कहा कि यूक्रेन जानबूझकर रूसी ड्रोन हमलों के दौरान मोबाइल सेवा की गुणवत्ता को कम कर सकता है, ताकि हमलों के समन्वय के लिए उपयोग होने वाले नेटवर्क को बाधित किया जा सके। ह्नातोव ने यूक्रेनी ऑनलाइन वीडियो चैनल नोवीनी लाइव को बताया कि यह मोबाइल ...