नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- रूस-यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। यूक्रेन ने शनिवा-रविवार की रात रूस के ओरेंबर्ग इलाके में स्थित वैश्विक स्तर पर सबसे विशाल गैस प्रसंस्करण इकाई पर ड्रोन से हमला बोला। इस कारण संयंत्र की एक वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। स्थानीय गवर्नर येवगेनी सोलंटसेव ने अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि की। उनके अनुसार, हमले के कारण संयंत्र को सीमित नुकसान हुआ है, लेकिन कोई भी कर्मचारी चोटिल नहीं हुआ। आपातकालीन टीम आग पर काबू पाने के प्रयासरत हैं और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बता दें कि यह दुनिया की सबसे विशाल उत्पादन एवं प्रसंस्करण इकाइयों में से एक का हिस्सा है, जिसकी सालाना क्षमता 45 अरब घन मीटर है। सोलंटसेव ने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। रूस के रक्षा मंत्र...