नई दिल्ली, जनवरी 31 -- दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश रोमानिया और रूस के बीच तनातनी बढ़ गई है। इसकी वजह रूस की ड्रोन कार्रवाई है। रूस ने रोमानिया की सीमा से सटे इलाकों में पिछले दिनों कई ड्रोन भेजे हैं, जिससे रोमानिया भड़क उठा है। रूसी ड्रोन को अपनी भौगोलिक सीमा के करीब देख रोमानिया के रक्षा मंत्रालय ने तुरंत दो F-16 लड़ाकू जेट तैनात कर दिए। रोमानिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई है और कहा गया है कि बोरसिया में 86वें एयर बेस से दो F-16 लड़ाकू जेट तैनात किए। इन दोनों फाइटर जेट मे गुरुवार स्थानीय समयानुसार सुबह 3:40 बजे से सुबह 5:00 बजे तक आसमानी गश्त की। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार की रात सीमा से सटे स्थानीय निवासियों को हवाई क्षेत्र से गिरने वाली वस्तुओं के संभावित जोखिम के बारे में अलर्ट और चेतावनी भेजी गई। यह अलर्ट 90 ...