नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले बोल रहे हैं। इसी बीच रूस ने एक नई मिसाइल का परीक्षण करके यूक्रेन, अमेरिका समेत पूरी दुनिया को चौंका दिया। इस परीक्षण पर पहली बार अमेरिका की ओर से प्रतिक्रिया आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से अपील की कि नए मिसाइल परीक्षण के बजाय यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान दें। एशिया दौरे के दौरान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में रिपब्लिकन नेता ने कहा कि रूस का यह परीक्षण 'उचित नहीं' है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें (यूक्रेन में) युद्ध समाप्त करवाना चाहिए। वह युद्ध जो एक सप्ताह में खत्म हो जाना चाहिए था, अब अपने चौथे वर्ष में प्रवेश करने वाला है। मिसाइलों का परीक्षण करने के बजाय उन्हें इसी पर ध्या...