कटिहार, जुलाई 9 -- मनिहारी, निस। नवाबगंज पंचायत के मुखिया कामता सिंह के पुत्र अनुभव शाश्वत ने रुसी युवती अनस्तासिया से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई है। दोनों ने कटिहार के बड़ी दुर्गा मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। मंगलवार को नवविवाहित जोड़ा नवाबगंज स्थित अपने पैतृक आवास पर मौजूद था। जहां लोगों ने इस शादी की काफी चर्चा थी। अनुभव ने बताया कि अनस्तासिया परिवार के साथ पूरी तरह से घुल-मिल गई है और खुशी-खुशी हमलोगों के साथ है। अनुभव ने बताया कि वे वर्ष 2017 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए रुस गए हुए थे। जहां यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई। फिर दोनों के बीच प्रेम हुआ और दोनों ने शादी की सोची। साल 2022 में डिग्री पूरी कर अनुभव लौट आए और एमसीआई की परीक्षा पास कर पटना मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवा शुरू की...