रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि विवि में शनिवार को कुलपति सभागार में कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी मेडिसिन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रेक्टर प्रोफेसर पलेम्याशोव क्रिल तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. रेक्टर प्रोफेसर निकितिन जॉर्जी मौजूद थे। बैठक के दौरान दोनों विवि के मध्य शैक्षणिक एवं शोध स्तर पर संभावित सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से छात्र एवं संकाय सदस्य विनिमय कार्यक्रमों को बढ़ावा देने, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य करने तथा दोनों संस्थानों के विशेषज्ञों के अनुभवों को साझा करने के उपायों पर विचार किया गया। यहां डॉ. अनीता आर्या, डॉ. अमन कम्बोज एवं महाविद्यालय के अधिष्ठता, निदेशक आ...