गोरखपुर, जून 4 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सेमरा खुर्द गांव में मंगलवार की रात उर्मिला गौड़ (25) ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मरने से पहले उसने पति को फोन किया था और फिर बहस होने के बाद उसने खुदकुशी करने को कहा। पति ने इसे मजाक समझा, लेकिन घरवालों को इसकी जानकारी दी। जब तक परिजन वहां पर पहुंचते, महिला फंदे से लटककर जान दे चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में उर्मिला देवी की शादी बड़हलगंज क्षेत्र के नवलपुरा ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द गांव निवासी सुभाष गौड़ के पुत्र अर्जुन गौड़ के साथ हुई थी। पति अर्जुन एक साल पूर्व कमाने के लिए रूस गया है। वहीं, उर्मिला एक साल की बच्ची के साथ वह घर पर रहती थी। पिछले कुछ दिनों से पति के घर आने को लेकर पत्नी से ...