नई दिल्ली, जून 27 -- रूस ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह अत्याधुनिक S-400 ट्रायम्फ सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम की शेष दो स्क्वाड्रनों की डिलीवरी 2026-27 तक पूरी कर देगा। यह आश्वासन गुरुवार को चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में दिया गया। इस बहुप्रतीक्षित मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लंबे समय से विलंबित चल रही है। इस मुद्दे पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के नवनियुक्त रक्षा मंत्री आंद्रे बेलोउसॉव के बीच विस्तार से चर्चा हुई। राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद 'X' पर कहा, "भारत-रूस रक्षा सहयोग को और मजबूत करने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।"ऑपरेशन 'सिंदूर...