नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- रूस और नाटो देशों के बीच तनाव बना हुआ है। यह तनाव अब एस्टोनिया के आकाश तक पहुंच गया है। नाटो सदस्य देश एस्टोनिया ने शुक्रवार को दावा किया कि रूस के तीन MiG-31 लड़ाकू विमान उसके हवाई क्षेत्र में घुस आए और 12 मिनट तक वहां रहे। एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्साहकना ने इसे बेशर्मी की हद बताते हुए कहा कि यह रूस की सोची-समझी उकसावे की रणनीति है। उन्होंने बताया कि इस साल यह चौथा उल्लंघन है, लेकिन तीन जेट्स का एक साथ घुसना अब तक का सबसे खतरनाक मामला है।हवाई क्षेत्र का उल्लंघन अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को तीन रूसी लड़ाकू विमानों ने एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसके जवाब में नाटो के विमानों को तैनात करना पड़ा। ये विमान फिनलैंड की खाड़ी में वैन्डलू द्वीप के पास घुसे और करीब 12 मिनट तक वहां रहे। इसके ...