नोएडा, सितम्बर 28 -- नोएडा, विशेष संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए सहारनपुर के वुड कार्विंग के कारोबारियों को रूस और अफ्रीकी देशों का अच्छा साथ मिल रहा। कारोबारियों का दावा है कि इन देशों से उन्हें इस बार अच्छे आर्डर मिल रहे हैं। अमेरिकी टैरिफ के बाद अब उन्हें नए बाजार की तलाश भी है। साथ ही उनका माननाा है कि इस बार उन्हें दो सौ करोड़ से अधिक के आर्डर मिलने की उम्मीद है। वहीं, माल की डिलीवरी होने के बाद इन देशों से और अधिक आर्डर भी मिल सकते हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सहारनपुर के वुड कार्विंग उद्योग से जुड़े कारोबारियों के तीस से अधिक स्टॉल हैं। इन स्टॉलों पर विदेशी खरीदार बड़ी संख्या में आ रहे। विदेशी खरीदार जो लकड़ी के नक्काशीदार फर्नीचर, शीशे, फोटो फ्रेम, क्राकरी, वॉल हैंगिग और अन्य सजावटी सामानों को खासा पसंद कर रहे हैं औ...