कीव, सितम्बर 16 -- रूस आसमान से यूक्रेन पर आफत बरसा रहा है। इससे परेशान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों से गुहार लगाई है। उन्होंने एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है। बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को रूसी सेनाओं ने दक्षिणी यूक्रेनी शहर जापोरीज्जीया पर पूरी रात रॉकेट से हमले किए। इस हमले में 13 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन पर हमला और तेज कर दिया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा है। दोनों देशों के बीच युद्ध को करीब साढ़े तीन साल हो चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा कि पिछले दो हफ्ते में ही, रूस ने 3500 से ज्यादा ड्रोन, 2500 ताकतवर ग्लाइड बम...