लखनऊ, नवम्बर 29 -- सिंचाई विभाग के अफसरों ने रहीमाबाद के रुसेना मजरा के सखई खेड़ा गांव के 17 लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया है। ग्रामीणों को 15 दिन का मौका दिया गया है। सिंचाई विभाग का दावा है कि उक्त 17 लोग उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे हैं। चेतावनी दी है कि घर खाली न हुआ तो जबरन हटाया जाएगा। इसका खर्च ग्रामीणों को ही देना होगा। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि करीब 50 वर्ष से इस जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं। अब सिंचाई इंजीनियर कहां थे। हम लोग अब कहां जाएंगे? सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर राजकमल सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 17 रकबा 0.326 हेक्टेयर पर सखई खेड़ा गांव के जनाका, सियाराम, भोगई, महेश , रमेश , सेवा, सुरेश, श्रीधर, विश्वनाथ, गुरुदयाल, लल्लू सहित करीब 17 लोगों ने कब्जा करके मकान बना लिया है। इन्हें जल्द हटाया जाएगा। गांव क...