मोरबी, अक्टूबर 8 -- गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां का एक युवक जो पढ़ाई करने के लिए रूस गया था, वह रूसी सेना की तरफ से लड़ने के लिए यूक्रेन पहुंच गया, लेकिन वहां जाकर उसने यूक्रेनी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। खास बात यह है कि वह युद्ध में इसलिए शामिल हुआ था, क्योंकि रूस में उसे सात साल की जेल की सजा हो गई थी, और जेल से बाहर आने के लिए उसने यह रास्ता चुना। इस बात की पुष्टि करते हुए बुधवार को गुजरात पुलिस ने बताया कि इस युवक की पहचान 22 साल के मजोती साहिल मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है, जो कि राज्य के मोरबी शहर का रहने वाला है। इस बात का खुलासा एक दिन पहले उस वक्त हुआ जब यूक्रेनी सेना ने हथियार डालने वाले इस भारतीय युवक का वीडियो जारी किया। इस बारे में जानकारी देते हुए राजकोट रेंज के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) अशो...