मेरठ, अक्टूबर 31 -- रूस के चार प्रमुख विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चौ.चरण सिंह विवि कैंपस पहुंचकर भविष्य के सपने को आकार दिया। सृजन संचार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और रूस के बीच शिक्षा, अनुसंधान, संस्कृति एवं उद्योग-अकादमिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। शिक्षाविदों ने कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला सहित कैंपस के शिक्षकों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत ललित कला विभाग में हुआ। उक्त प्रतिनिधिमंडल में पीटर द ग्रेट सेंट पीटर्सबर्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी से डॉ.ओल्गा एर्गुनोवा, रेनेपा सेंट पीटर्सबर्ग से डॉ.मरीना मोरोजोवा, यूराल स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉ.याना स्तारोवोइतवा एवं सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉ.अन्ना स्कोबेलि्त्जना...