मुंगेर, दिसम्बर 6 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। भारत और रूस के बीच हो रहे 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के अवसर पर देश के चर्चित सैंड व लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रूस के राष्ट्रपति के भारत आगमन पर अपनी अनूठी कला के माध्यम से विशेष स्वागत किया। मधुरेंद्र ने लगभग 5 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद मात्र 3 सेंटीमीटर आकार वाले पीपल के हरे पत्ते पर एक अत्यंत बारीक और सूक्ष्म कलाकृति तैयार की। इस कलाकृति में भारत और रूस के राजकीय झंडों को दर्शाते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते तस्वीर उकेर दोनों देशों की दोस्ती को उजागर किया गया है। साथ ही पत्ते पर लांग लीव फ्रेंडशिप और वेलकम इंडिया टू द प्रेसिडेंट ऑफ रशिया, जैसे संदेश लिखकर भारत-रूस मैत्री संबंधों का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...