नई दिल्ली, अगस्त 1 -- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की लापरवाही पर विशेष टिप्पणी करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसकी चूक की वजह से एक रूसी महिला अपने बच्चे के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से देश छोड़ने में सफल रही। रूसी महिला का अपने भारतीय पति के साथ बच्चे की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है। अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र को निर्देश दिया कि मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क कर बच्चे की देश वापसी सुनिश्चित की जाए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि महिला पर कड़ी निगरानी रखने के लिए शीर्ष अदालत द्वारा 22 मई को जारी स्पष्ट निर्देश के बावजूद, वह एक नाबालिग के साथ देश से भागने में सफल रही। अदालत ने कहा कि यह 'सरासर लापरवाही और 'विफलता के अलावा और कुछ नहीं है। अदालत ने दिल्ली पुल...