नई दिल्ली, जुलाई 17 -- पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले सैकत बसु ने अपनी रूसी प्रेमिका विक्टोरिया से साल 2017 में शादी की थी। इस दंपति का पांच साल का एक बेटा है, जिसे लेकर वह गायब हो गई है। सैकत बोस ने उसे ढूंढ़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में फरियाद की थी। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि वह बिना वक्त गंवाए रूसी महिला और उसके बच्चे को ढूंढ़कर लाए। कोर्ट ने विदेश और गृह मंत्रालय को रूसी महिला (विक्टोरिया बसु) के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने अपने आदेश में दिल्ली पुलिस को 'बिना समय गँवाए लापता बच्चे का पता लगाने' और बच्चे की कस्टडी उसके पिता को सौंपने का भी निर्देश दिया है। अपनी याचिका में सैकत बोस ने कहा है कि विक्ट...