नैनीताल, नवम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। भू-धंसाव के चलते कमजोर हो रहे रूसी बाईपास पुल की जल्द मरम्मत होगी। इसके लिए लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल की ओर से शासन को भेजे गए 11 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। पर्यटन सीजन के दौरान अक्सर नैनीताल शहर में भीड़ बढ़ती है। ऐसे में पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास में रोककर पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाता है। इसके अलावा रूसी बाईपास से ही अधिकांश वाहन नैनीताल के जाम से बचने को अन्य रूटों की ओर जाते हैं। कुछ समय पहले रूसी बाईपास के पुल बरसात को अधिक भू धंसाव और वाहनों के दबाव के चलते खतरा उत्पन्न होने लगा था। लोनिवि ने इस पुल के नवीनीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिसे शासन से स्वीकृति मिल गई है l लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि पुल के नवीनीकरण के लि...