नैनीताल, दिसम्बर 29 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर रूसी बाईपास स्थित अस्थायी पार्किंग स्थल पर पर्यटकों के वाहन रोकने को लेकर रविवार देर रात विवाद हो गया। इस दौरान एक पर्यटक और पुलिस के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। वर्तमान में नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण यातायात दबाव काफी बढ़ गया है। पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल शहर भेजा जा रहा है। रविवार देर रात जब रूसी बाईपास पर पुलिस ने वाहनों को रोका, तो एक पर्यटक ने विरोध करते हुए पुलिस से बहस शुरू कर दी। वीडियो में पर्यटक पुलिस पर बेवजह वाहन रोकने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले को लेकर एसपी यातायात एवं अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बिना होटल बुकिंग वाले वाहनों को शह...