कुशीनगर, अक्टूबर 6 -- कुशीनगर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर में महात्मा गांधी की जयंती के मद्देनजर जारी विशेष छायाचित्र प्रदर्शनी को 27 रुसी पर्यटकों का दल पहुंचकर देखे। उन्होंने प्रदर्शनी में भारतीय इतिहास, संस्कृति और अहिंसा के दर्शन को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित करने की पहल को खूब सराहा। संग्रहालय के वरिष्ठ सहायक तेज प्रताप शुक्ल ने बताया कि रुसी गणराज्य का पर्यटक दल कुशीनगर भ्रमण के दौरान संग्रहालय आया था। दल के सदस्यों ने उत्सुकता पूर्वक गांधी जी के जीवन पर आधारित चित्रों की श्रृंखला को देखा और उसके इतिहास से भी रू-ब-रू हुए। पर्यटकों को न केवल गांधी जी के प्रमुख ऐतिहासिक आंदोलनों और जीवन की घटनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें संग्रहालय में सुरक्षित रखे गए बौद्ध सहित अन्य अमूल्य पुरावशेषों के महत्व से भी परिचित ...