नई दिल्ली, जनवरी 6 -- मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में मंगलवार को तेज गिरावट दर्ज की गई। शेयर का भाव पिछले बंद भाव 1,577.45 रुपये से गिरकर दिन के निचले स्तर 1,497.05 रुपये तक पहुंच गया, जो 5 प्रतिशत की गिरावट है। यह जून 2024 के बाद सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है। शेयर 1,575.55 रुपये पर मामूली कमजोर खुला, लेकिन उसे लगातार बिकवाली का सामना करना पड़ा और कारोबार के आंकड़े काफी बढ़ गए। इस दौरान RIL के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ। यानी निवेशकों को आज 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का झटका लगा है।गिरावट का कारण रिलायंस ने स्पष्ट किया है कि उसे जनवरी में रूसी कच्चे तेल की कोई आपूर्ति नहीं मिलने की उम्मीद है और पिछले तीन हफ्तों में भी ऐसा कोई कार्गो नहीं मिला है। रिलायंस, जो भारत का रूसी तेल ...