नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दावा किया है कि अमेरिका और भारत के बीच रूस से तेल आयात के मुद्दे पर बातचीत जारी है। मंगलवार को एबीसी न्यूज से बात करते हु रुबियो ने कहा कि हमने कल ( सोमवार ) भारत के अधिकारियों के साथ फिर से बैठकें कीं, जिनका मुख्य फोकस उनके रूस से तेल खरीदने पर था। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर सजा के रूप में व्यापारिक शुल्क लगाना भी शामिल है, ताकि यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त किया जा सके। रुबियो ने यूरोपीय देशों से भी समान प्रतिबंध अपनाने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि यूरोप के कुछ देश अभी भी रूस से भारी मात्रा में तेल और प्राकृतिक गैस खरीद रहे हैं, जो सही नहीं है। रुबियो ने भारत के बारे...