नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इसके बावजूद, भारत की सरकारी तेल रिफाइनरों पर कोई असर नहीं पड़ा। रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर इन रिफाइनरों की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि खरीदारी का फैसला पूरी तरह आर्थिक और वाणिज्यिक आधार पर ही हो रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के हफ्तों में रूस से तेल आयात में कमी आई है, जिसे कुछ विशेषज्ञ अमेरिका को संदेश देने के तौर पर देख रहे थे। लेकिन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के चेयरमैन अरविंदर सिंह सहनी ने स्पष्ट किया कि यह गिरावट मुख्य रूप से रूसी कच्चे तेल पर मिलने वाले डिस्काउंट में कमी के कारण है, न कि किसी राजनीतिक दबाव के चलते। सहनी ने कहा, "हमें सरका...