नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताते हैं। यही वजह है कि इस सप्ताह अमेरिका-भारत संबंधों में कुछ नरमी नजर आई। लेकिन दूसरी तरफ उनके मंत्री भारत को धमकियां दे रहे हैं। गुरुवार को जब अमेरिका के शीर्ष अधिकारी हॉवर्ड लुटनिक से उच्च टैरिफ और संभावित व्यापार समझौते के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने आक्रामक रवैये को बरकरार रखा। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने साफ तौर पर भारत के लिए रूसी तेल खरीदना बंद करने की शर्त दोहराई।'व्यापार समझौते पर कोई बातचीत नहीं' हॉवर्ड लुटनिक ने स्पष्ट संकेत दिया कि जब तक भारत रूसी तेल खरीदना बंद नहीं करता, तब तक टैरिफ और व्यापार समझौते पर कोई बातचीत नहीं होगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लुटनिक ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि हम भारत के साथ स...