नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Putin India Visit Updates: रूस के राष्ट्रपति दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। आज यात्रा के दूसरे दिन उनका राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय वार्ता की। इस वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने एक साझा बयान जारी किया है। राष्ट्रपति पुतिन के साथ साझा बयान में PM मोदी ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह चमक रही है। पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों ने सभी मंचों पर सहयोग और संवाद जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारत सभी रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन का नि:शुल्क ई-टूरिस्ट वीजा जारी करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...