सीतामढ़ी, जून 23 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । ग्रामीण क्षेत्रों के क्रिकेट खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए बिहार रूलर लीग का आयोजन किया जाएगा और इस माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में वे जिला टीम के साथ-साथ राज्य टीम व भारतीय टीम में शामिल हो अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। जानकारी सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के चेयर मैन मनोज कुमार सिंह, सचिव ज्ञान प्रकाश उर्फ रिंकू सिंह, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राजू कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष पंकज सिंह आदि ने दी। बताया गया कि कोई भी इच्छुक खिलाड़ी एसडीसीए के ऑन लाइन पोर्टल पर 27 जून तक डायरेक्ट निबंधन करा सकता है। सीईओ ने बताया कि अभी तक 11 हजार खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है। मौके पर संयोज...