बरेली, जुलाई 2 -- फोटो:: दीप तिवारी 24 - रूर्बन मिशन के विकास प्रोजेक्ट की शासन की टीम कर रही है जांच - चार जुलाई तक उड़ला क्लस्टर में कराए गए विकास कार्यों की जांच करेगी शासन की टीम - उड़ला क्लस्टर की 13 ग्राम पंचायतों में रूर्बन मिशन से कराए गए हैं 100 करोड़ से अधिक के काम - बिथरी और पुरनापुर समेत कई गांवों में विकास प्रोजेक्ट को देखने पहुंची टीम - बिथरी में प्लास्टिक री-साइकिल यूनिट का लिया जायजा, बंद पॉली हाउस भी देखा - लोगों से रूर्बन मिशन के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी भी की टीम ने बरेली, प्रमुख संवाददाता। रूर्बन मिशन के बिथरी की 13 ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास प्रोजेक्ट की जांच पड़ताल बुधवार को शासन की टीम ने शुरू कर दी। निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ टीम बिथरी के गांव में पहुंची। पॉली हाउस से लेकर पानी की टंकी, प्लास्टिक...