कानपुर, नवम्बर 14 -- कस्बे में चौराहे में ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर अकबरपुर मार्ग तक ऑटो और ई रिक्शा चालकों की मनमानी चरम पर है।यहां यातायात माह का कोई असर नहीं दिख रहा है।ऑटो चालकों का कहना है कि स्टैंड के लिए जब कोई जगह नहीं है तो कहा से सवारी भरे। जिले में यातायात माह में नियम कानून का पालन कराने लिए विभागीय जिम्मेदार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। कई जगह चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है लेकिन कस्बे में ऑटो चालक मनमानी ढंग से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कस्बे में नहरपुल से लेकर स्टेशन मार्ग, झींझक रोड,शिवली,डेरापुर रोड़,अकबरपुर रोड पर आधा दर्जन स्थानों पर ऑटो चालक मनमानी ढंग से ऑटो स्टैंड संचालित कर सवारियां भर रहे है। इससे यहां ट्रैफिक नियम फेल है। यहां इन मार्गों से आवागमन करने वाले राहगी...