कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रूरा में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है, इसपर डामरीकरण कार्य इसी माह में पूरा कराने क़े लिए युद्धस्तर पर कवायद हो रही है।अगले माह में ओवरब्रिज से होकर वाहन फर्राटा भरेंगे। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात के साथ दो भागों में बटे जिले को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रूरा की पश्चिमी क्रासिंग पर जाम की समस्या से निजात क़े लिए मार्च 2019 में 38.33 करोड़ रुपये की लागत से 32 पिलर वाले 945 मीटर लंबे ओवर ब्रिज को मंजूरी मिली थी।एक जुलाई 2020 को इसका शिलान्यास किया गया था। इस पुल का काम दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना था,लेकिन पहले कोरोना के चलते लॉक डाउन के कारण व बाद में कार्यदायी संस्था की धीमी चाल से काम समय से पूरा नहीं हो सका। अब ओवर ब्रिज का निर्माण कार्यपूरा हो च...