रांची, जनवरी 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच ने रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में रूरल डेवलपमेंट (ग्रामीण विकास) जैसे महत्वपूर्ण कोर्स को बंद किए जाने के निर्णय पर विरोध दर्ज किया है। मंच के समन्वयक अभिषेक शुक्ला ने विवि के इस फैसले को छात्र हितों के विपरीत और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। कहा, आज के दौर में रूरल डेवलपमेंट जैसे विषय की प्रासंगिकता अत्यधिक है, क्योंकि यह सीधे तौर पर ग्रामीण समाज, पंचायत व्यवस्था, विकास योजनाओं और सामाजिक सशक्तीकरण से जुड़ा हुआ विषय है। अभिषेक ने कहा, यदि पीजी विभाग में छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आ रही है, तो इसका मूल कारण शैक्षणिक सत्रों में होने वाली अत्यधिक देरी है। मंच ने मांग की कि विवि अविलंब इस कोर्स को पुनः सुचारू करे। यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो छात्र-छात्राओं के साथ मिल...