विकासनगर, जनवरी 20 -- द रूरल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इन दिनो गणतंत्र दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को सोसाइटी की ओर से ब्लूमिंग बड्स स्कूल डॉक्टरगंज और जामिया इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल डॉक्टरगंज में ड्रॉइंग प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। बच्चों ने भारत माता, महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, अशफाक उल्ला खां, डॉ. जाकिर हुसैन के पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में जामिया इस्लामिया के नमरा, इमरान, अरमान क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...