नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- सर्दियों में ठंड से राहत पाने के लिए रूम हीटर यूज करना आम बात है। घर हो या ऑफिस, लोग लंबे समय तक हीटर चलाकर गर्माहट बनाए रखते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया रूम हीटर जानलेवा भी हो सकता है? हर साल ठंड के मौसम में हीटर से जुड़े हादसों और मौतों की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में इसका सही और सुरक्षित इस्तेमाल बेहद जरूरी है। आइए इससे जुड़े खतरों को समझते हैं।कार्बन मोनोऑक्साइड से सबसे बड़ा खतरा गैस, केरोसिन या कोयले से चलने वाले हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकल सकती है। यह गैस ना तो दिखती है और ना ही इसकी कोई गंध होती है। बंद कमरे में इसके जमा होने पर इंसान को पता भी नहीं चलता और धीरे-धीरे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। इससे सिरदर्द, चक्कर, उल्टी, बेहोशी और गंभीर मामलों में मौत तक ह...