नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- अमेरिका में पिछले 30 वर्षों से रह रही भारतीय मूल की 60 वर्षीय महिला बबलीजीत कौर उर्फ बबली को ग्रीन कार्ड की अंतिम प्रक्रिया के दौरान हैरान करने वाली घटना का सामना करना पड़ा। बायोमेट्रिक्स अपॉइंटमेंट पर गईं बबली को अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एजेंटों ने अचानक हिरासत में ले लिया। यह अपॉइंटमेंट उनकी पहले से स्वीकृत ग्रीन कार्ड याचिका की औपचारिकता पूरी करने के लिए थी, जिसे उनकी अमेरिकी नागरिक बेटी और दामाद ने दाखिल किया था। इस घटना से उनके परिवार के सदस्य सदमे में हैं। लॉन्ग बीच वॉचडॉग की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल की यह महिला लॉन्ग बीच, कैलिफोर्निया में रहती हैं। बबली कौर 1994 से अमेरिका में रह रही हैं और कोविड महामारी से पहले तक अपने पति के साथ लॉन्ग बीच में नटराज कुजीन ऑफ इंडिया एंड नेपाल ...