मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के टेक्नीशियन पद की परीक्षा में अपने रूम पार्टनर की जगह परीक्षा देता एक युवक मंगलवार को पकड़ा गया। फर्जी परीक्षार्थी संटू कुमार वैशाली जिले के राजा पाकड़ का रहने वाला है। नगर थाने की पुलिस उससे देर रात तक गहन पूछताछ करती रही। जानकारी के अनुसार शहर के मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट सेंटर पर जारी परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी का चेहरा उसके एडमिड कार्ड पर लगी तस्वीर से अलग दिखने पर सेंटर प्रशासन को शक हुआ। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह रूम पार्टनर विदुपुर के रहने वाले सुधांशु कुमार की जगह परीक्षा दे रहा है। पुलिस की पूछताछ में संटू ने बताया कि वह सुधांशु को चार से जानता है। दोनों एक साथ हाजीपुर में पढ़ते थे। वर्तमान में पटना स्थित एक किरा...