सीवान, मई 4 -- भगवानपुर हाट। थाना क्षेत्र के बड़कागांव में रूम का ताला खोलने से इनकार करने पर एक महिला के साथ मारपीट की गई है। घटना गुरुवार की है। इस मामले में खटाई महतो की पत्नी समता देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें सत्येन्द्र कुमार राम, विद्या महतो, सुनील महतो, भगवान प्रसाद व शिवजी साह शामिल हैं। उसने कहा है कि ये सभी लोग उसके घर पर पहुंच एक रूम का ताला खोलने को कहा। जब उसने इसका विरोध किया तो विद्या महतो मारपीट करने लगे। वे लोग मारपीट करते हुए 40 हजार रुपए मूल्य का झुमका तथा 50 हजार रुपये मूल्य का सोने का चैन छीन कर चले गए और उसके साथ गलत दुर्व्यवहार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...