प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री को साइबर ठग ने रूमाल झाड़कर बेहोश कर दिया और उसके मोबाइल से 1.11 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। यात्री साइबर सेल से लेकर थाने तक चक्कर लगाया। तीन महीने के बाद अब डीएम के निर्देश पर प्रयागराज जीआरपी थाने में चोरी व साइबर ठगी का केस दर्ज हुआ है। बलरामपुर निवासी दीपक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 29 जून की रात प्रयागराज से ट्रेन से घर जा रहा था। इस दौरान ट्रेन में उसके सामने बैठे यात्री ने रूमाल झाड़ा। इसके बाद वह बेहोश हो गया। उसकी नींद खुली तो वह ट्रेन अयोध्या पहुंच चुकी थी। उसका सामान गायब था। उसने आईजीआरएस पर शिकायत की। वहां से उसे पहले लखनऊ और अयोध्या जीआरपी थाने भेजा गया। कार्रवाई न होने से उसने डीएम बलरामपुर से शिकायत की। यह भी बताया कि शातिर न...